हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसी क्रम में बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने मय पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदेश दिया कि शरारती तत्वों या शांति भंग करने वालों को पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है। पुलिस ने बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार की शाम को बाबूगढ़ थाना प्रभार निरीक्षक पटनीश कुमार ने पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ विभिन्न इलाकों में गश्त की और लोगों से सुझाव भी मांगे। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराए।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600