त्यौहारों की सफलता के लिए पुलिस अलर्ट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आगामी त्यौहारों को सकुशल व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठा रही है।
आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर,थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ एवं हाफिजपुर ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की।पुलिस ने सभी से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।पुलिस ने नागरिको की समस्याओ को जाना।पुलिस ने सभी से कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी अवश्य लगवाएं और गुंडों की धर पकड़ मे पुलिस को सहयोग करे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851