
त्योहारों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। विभिन्न थानों के प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखने की भी अपील की। पुलिस का कहना है यदि को संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069



























