कवि अनिल वाजपेयी सम्मानित

0
292









हापुड, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में हापुड में आयोजित एक समारोह में कवि डा. अनिल बाजपेई को सम्मानित किया गया।
नववर्ष पर हापुड़ में डा .अनिल बाजपेई के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जॉन चेयर पर्सन विशाल मल्होत्रा
क्लब अध्यक्ष मनोज गोयल,सचिव संजीव गर्ग,कोषाध्यक्ष शैलेश सिंघल
सहित सभी क्लब के सदस्यों ने डा अनिल बाजपेई को पटका ,प्रतीक चिन्ह,पुष्पगुच्छ आदि भेंटकर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष मनोज गोयल एवं विशाल मल्होत्रा ने कहा कि डा. अनिल बाजपेई ने पूरे लायंस डिस्ट्रिक्ट में पुरस्कार जीतकर लायंस क्लब सुप्रीम का ही नहीं पूरे हापुड़ नगर का मान बढ़ाया है।
संजीव गर्ग एवं शैलेश सिंघल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अशोक मित्तल प्रदीप योगेश हर्ष, डी डी हरित ,ललित गोयल,अतुल शर्मा ,नीरज अग्रवाल डा. आनंद ललित जिंदल राम किशन गर्ग गोपाल गर्ग संजीव पंसारी मनोज गोयल विशाल मल्होत्रा शैलेश सिंघल उपस्थित थे।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here