हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां चुनावी रण में जीत हासिल करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं। धौलाना विधानसभा सीट पता करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह धौलाना में रैली को संबोधित कर सकते हैं। रैली के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों का निरीक्षण किया और धौलाना मोड का ग्राउंड लगभग फाइनल हुआ है। आपको बता दें कि इसी ग्राउंड में सीएम योगी ने भी जनसभा को संबोधित किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी हो सकता है जिसमें हजारों की संख्या में बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम उत्तर प्रदेश के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के यहां पहुंचने से वोटरों को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

