टीबी के खिलाफ कलंक शमन की शपथ ली

0
158






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक, क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे। इलाहाबाद में चल रही क्षय रोग विभाग की राज्य स्तरीय कार्यशाला में व्यस्त होने के कारण जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद नहीं थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग समेत तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को टीबी के खिलाफ कलंक शमन की शपथ दिलाई।
बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली – “ हम यह शपथ लेते हैं कि क्षय रोग के संबंध में समाज को बताएंगे कि क्षय रोग कोई कलंक या अभिशाप नहीं है, तथा इसका इलाज संभव है। इस कार्य में समर्पित होकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे।” समाज से क्षय उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही संभावित क्षय रोगियों को जांच और उपचार के लिए प्रेरित करेंगे। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा- टीबी के वायरस की चेन तोड़ने के लिए जन सहभागिता जरूरी है।
सामुदायिक स्तर पर जागरूकता के बिना टीबी को नहीं हराया जा सकता। प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक किसी न किसी स्तर पर इसमें मदद कर सकता है। किसी जरूरतमंद को क्षय रोग विभाग के कार्यक्रम की जानकारी देना भी इस संकल्प में सहयोग का काम करेगा। जिलाधिकारी ने कहा मॉस्क का इस्तेमाल करने से कोरोना के साथ-साथ टीबी संक्रमण को भी रोकने में मदद मिलती है। आमजन को इसके लिए लगातार जागरूक करते रहने की जरूरत है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here