हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जेएमएस में बुधवार को जिला एथलेटिक मीट में काजल राणा व कपिल राणा ने दौड़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। काजल राण ने 600 व कपिल राणा ने 200 मी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दोनों ने ही तृतीय स्थान हासिल किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन हापुड़ द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद राणा ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को वह ट्रेनिंग दे रहे हैं। 10 वर्षीय काजल राणा और 20 वर्षीय कपिल राणा ने राज्य स्तरीय ट्रायल में प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। विनोद राणा का कहना है कि खिलाड़ियों को अभी और मेहनत करने की जरूरत है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246