
विधायक खेल प्रतियोगिता -2025 में शामिल हुए खिलाड़ी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): माननीय विधायक, विधानसभा धौलाना धर्मेश तोमर के द्वारा सोमवार को सरदार पटेल एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का निर्धारित मार्ग पिलखुवा में राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज से होकर गुज़रा। इसी अवसर पर वहीं आयोजित होने वाली माननीय विधायक खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ भी विधायक द्वारा किया गया।
माननीय विधायक खेल प्रतियोगिता 2025 के आयोजन का संयोजन बसंत त्यागी (प्रदेश सचिव) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में Unity March के महामंत्री बसंत त्यागी, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर,पूर्व विधायक (गढ़मुक्तेश्वर) कमल मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, नगर पालिका पिलखुवा के चेयरमैन विभु बंसल, खंड विकास अधिकारी धौलाना राम कुमार शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी हापुड़ ऋषि कुमार, तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धौलाना श्रीमती प्रियंका चौधरी सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज, पिलखुवा में किया गया, जहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता के दौरान युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, खेल भावना को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र के युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करने पर विशेष बल दिया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिसमें जैतरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विधायक खेल स्पर्धा में कबड्डी जूनियर बालिका में बझेड़ा खुर्द टीम प्रथम, वॉलीबॉल सीनियर बालक में छिद्दापूरी टीम प्रथम, वॉलीबॉल सीनियर बालिका में गालन्द टीम प्रथम , कुश्ती 55kg सब जूनियर में मयंक , कुश्ती 50 kg जूनियर बालिका में मुस्कान , 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक में आकाश , 200 मीटर सब जूनियर बालिका में काजल , गोला फेंक सीनियर बालक प्रथम में रोहित प्रथम रहे ।
सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























