मेरठ में खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक आदि सुविधाएं मिले

0
149









मेरठ में खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक आदि सुविधाएं मिले
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 193 के तहत भारत में खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर हुई चर्चा में भाग लिया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ खेल उत्पादों का बड़ा केंद्र है तथा यहां से विभिन्न क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार हुए हैं। मेरठ के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी मेरठ को प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय प्रदान किया है जिसका शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री ने गत 2 जनवरी को किया था। देश भर के पैरालम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान भी मेरठ में मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों की दृष्टि से इतना महत्वपूर्ण केंद्र होने के बावजूद मेरठ में अभी तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण नहीं किया गया है। खेलो इंडिया के अंतर्गत कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ लगा दिया गया है जिस पर प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई है परंतु एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक की अत्यंत आवश्यकता है जो अभी तक उपलब्ध नहीं है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में उपस्थित खेल मंत्री से अनुरोध किया कि मेरठ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाये तथा सिंथेटिक ट्रैक उपलब्ध कराया जाए।

सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने यह भी कहा कि खिलाडियों के चोटिल हो जाने पर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया कि जिला स्तर पर निर्मित अस्पतालों में एक समर्पित स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाया जाये जो चोटिल खिलाडियों की चिकित्सा इत्यादि के लिए समर्पित रहे। लोकसभा में दिए गए भाषण की प्रति संलग्न है।

हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here