हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास वैशाली कॉलोनी में एक कंपनी द्वारा इंटरनेट तार बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं लेकिन रात के समय रिफ्लेक्टर की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से यह हादसों को न्योता दे रहा है जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में लापरवाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। आवास विकास वैशाली कॉलोनी में इन दिनों इंटरनेट लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए जगह-जगह कंपनी ने गड्ढों को खोदा है। खोदे गए गड्ढों के आसपास किसी तरह का साइन बोर्ड नहीं लगा है जिससे राहगीर कभी भी इसमें गिरकर चोटिल हो सकते हैं। इसके साथ ही रात के समय आने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए यहां रिफ्लेक्टर की व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते हादसों को बढ़ावा मिल रहा है।