हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की नई शिवपुरी में मिनी लैंड कांवेंट स्कूल के पास एक गली में पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बह गया। यह पाइपलाइन मंगलवार की शाम को फटी थी और अभी भी पानी की बर्बादी जारी है। आपको बता दें कि यहां गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है जिसके चलते सड़क को जगह-जगह से खोदा गया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किन्ही शरारती तत्वों ने खुदाई के चलते बाहर आए पाइप पर पत्थर फेंक कर पाइपलाइन को तोड़ दिया। फिहला पानी की बर्बादी मंगलवार से जारी है।
Holi Offer: घर खरीदने के साथ पाएं एक साल का किराया:
