पिलखुवा की बेटी आईआईटी रुड़की में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित

0
107
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अचपलगढ़ी निवासी प्रीति तोमर को आईआईटी रुड़की में आयोजित 24 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि रहे। प्रीति तोमर ने बताया कि बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी में उन्होने पीएचडी की डिग्री हासिल की है। नीट क्वालीफाई करने के बाद 2015 में जेआरएफ क्वालीफाई किया। 2017 में आईआईटी रुड़की में पीएचडी में उन्होंने प्रवेश लिया और पीएचडी की उपाधि हासिल की। इस अवसर पर उन्हें बधाई वालों का सिलसिला लगा है।

S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700