
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में बुधवार की शाम धौलाना रोड स्थित सालासर लोहे के पाइप मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में टीन शेड डालने के दौरान भारी कैंची मशीन अचानक गिर पड़ी, जिससे पांच मजदूर दब गए। इस हादसे में 60 वर्षीय मजदूर विजय शर्मा पुत्र रतीराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया, जिनमें से दो को गाजियाबाद रेफर किया गया है।
मामला बुधवार की शाम का है जब करीब 5 बजे सालासर फैक्ट्री में पुराने टीन शेड को हटाकर नया शेड लगाने का कार्य चल रहा था। फैक्ट्री में लगभग 50-60 मजदूर रोजाना काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, पुरानी और जर्जर कैंची मशीन (लोहे की भारी कटिंग मशीन) अचानक ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी जिसमे एक की मौत हो गई जबकि शादाब पुत्र सोनी (21 वर्ष), अजहर (28 वर्ष), फैसल पुत्र सोनी (22 वर्ष) समेत चार मज़दूर घायल हो गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।























