पिलखुवा: पुस्तकालय में चोरी होने से ग्रामीणों में नाराजगी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरियां कई सवाल खड़े करती हैं। चोर पुलिस कर्मियों को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहपुर फगौता से सामने आया है जहां चोर बीती रात पुस्तकालय से छह कुर्सियां, दो कैंफर, दो रूम हीटर चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत शाहपुर फगौता के प्रधान अतुल सिसोदिया ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोर पुस्तकालय में दाखिल हुए जहां से वह कुर्सियां, कैंफर, हीटर चुरा कर फरार हो गए। इसी के साथ पंचायत घर के कैमरे और आंगनबाड़ी के पंखे भी क्षतिग्रस्त कर चोर भाग गए। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

