
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लुहारन में गुरुवार की सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पिलखुवा के मोहल्ला लुहारन निवासी 45 वर्षीय मनोज पुत्र रमेश पिछले कुछ दिनों से परेशान था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब परिजन घर के दूसरे हिस्से में थे, तभी मनोज ने कमरे में पंखे के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां उसे लटका देख उनके होश उड़ गए।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव पीएम को भेजा है।



























