पिलखुवा: दो भाइयों को एक दर्जन दबंगों ने पीटा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी दो सगे भाइयों पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात का है जब पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी दो भाइयों पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों भाइयों को जमकर पीटा। पीड़ित शनि और प्रशांत ने बताया कि वह दोनों खाना खाने के बाद गुरुवार की रात खाना खाकर बाहर टहल रहे थे। तभी एक परचून की दुकान पर सामान खरीदने लगे। इसी बीच एक दर्जन से अधिक युवक मौके पर पहुंचे और बिना किसी कारण उन पर बेल्ट व लात-घूंसों से हमला कर दिया। इसमें वह दोनों घायल हो गए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
