
पिलखुवा: जिम में डंबल से हमले के मामले में तीन पर शांतिभंग में कार्रवाई
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर में शुक्रवार को जिम में व्यायाम के दौरान एक व्यक्ति पर दो भाइयों ने हमला कर दिया। जिम में रखे डंबर उठाकर उस पर वार किए जिससे कपिल चौधरी निवासी मढेया जाटान चंडी रोड घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई कर दी।
कपिल चौधरी शुक्रवार को जिम में वर्जिश करने के लिए गए थे जहां मौजूद दो भाइयों से उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान कपिल चौधरी पर दोनों भाइयों ने डंबलों से हमला कर दिया जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया और अन्य दोनों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























