
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब एक मकान में लगे ऐसी को चुराया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
श्याम कुमार पुत्र मंगत राम निवासी किसान धर्म कांटे वाली गली पिलखुवा ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात चोर उसके मकान के पीछे दीवार पर लगा ऐसी चुराकर फरार हो गए। जब वह बुधवार को मकान के पीछे पहुंचे तो चोरी का पता चला जिन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























