
पिलखुवा: वार्ड 11 व वार्ड 22 में नवनिर्मित नाली व सड़क का लोकार्पण
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने वार्ड संख्या 11 व वार्ड संख्या 22 में नवनिर्मित नाली एवं सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य लोकेश प्रजापति, डॉ राजेश कुमार, जहीरूद्दीन, कमल सैनी सहित वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। लोकार्पण के बाद क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने कहा कि वार्ड 11 व 22 में लंबे समय से नाली और सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी तथा आवागमन सुगम होगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का लक्ष्य सभी वार्डों में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराना है, ताकि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल का बयान:
“नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। वार्ड 11 व 22 में नवनिर्मित नाली और सड़कों से स्थानीय लोगों को स्वच्छता, सुविधा और बेहतर आवागमन का लाभ मिलेगा। हमारी कोशिश है कि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।”
इस मौके पर वार्ड सदस्य लोकेश प्रजापति, डॉ राजेश कुमार व जहीरूद्दीन ने नगर पालिका और पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्माण कार्यों से वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बरसात के मौसम में जलभराव की परेशानी कम होगी और सड़कें बेहतर होने से रोजमर्रा की आवाजाही आसान होगी। कार्यक्रम के अंत में पालिकाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और भविष्य में भी आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























