हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान धारदार हथियार भी चले जिससे दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। हापुड़ पुलिस का कहना है कि मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ट्विटर के जवाब में हापुड़ पुलिस ने लिखा, “रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ है, दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति है, कानून एवं शांतिव्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”