पिलखुवावासी कोरोना को परास्त कर घर लौटे। नागरिकों ने पुष्पवर्षा करके तथा तालियां बजाकर किया स्वागत। दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में लैब टैक्नीशियम थे कोरोना संक्रमित। टैक्नीशियन का बेटा भी हुआ था संक्रमित। पिता-पुत्र ने हिम्मत से लड़ी कोरोना से लड़ाई और कोरोना को परास्त कर घर लौटे।