हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण बड़ौदा हिंदुवान रेलवे फाटक शुक्रवार सुबह 8:00 से मंगलवार की रात 8:00 बजे तक बंद रहेगा। पांच दिन रेलवे फाटक बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानी होगी। ऐसे में उन्हें वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।
स्टेशन अधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य होना है जिसके चलते रेलवे फाटक को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान क्षेत्रवासियों व राहगीरों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।