हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद अब सरकारी भवनों और व्यवसायिक भवनों से संपत्ति कर वसूलेगा। इसके लिए पालिका द्वारा भवनों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा पर 17 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। ठेकेदार भी भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं। पालिका के अध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि नगर पालिका परिषद पिलखुवा को जल्द ही कर्जा मुक्त करने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में संपत्ति कर वसूला जाएगा। ऐसे में महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, दूरसंचार विभाग कार्यालय, सीएचसी, पशु चिकित्सालय, निजी एवं सरकारी बैंक आदि को नोटिस भेजकर संपत्ति कर और सर्विस चार्ज जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नोटिस भेजकर स्वयंकर प्रणाली योजना लागू होने यानी 2011 से अब तक का कर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर