हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र की पिलखुवा रोड पर स्थित कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर रविवार को महापंचायत बुलाई गई। किसान मजदूर संगठन के बैनर तले महापंचायत का आह्वान किया गया। इस दौरान पिलखुवा के क्षेत्राधिकार वरुण मिश्रा, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
आपको बता दें कि धौलाना में 11 सितंबर से किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं जिन्होंने रविवार को महापंचायत का आह्वान किया। कंपनी के बाहर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। ऐसे में महापंचायत के दौरान भारी संख्या में पुलिस पर मौजूद रहा।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116