हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली में गुरुवार को वाहनों की नीलामी हुई। धौलाना तहसीलदार की अध्यक्षता में लावारिस और जब्त वाहनों की नीलामी की गई। 46 बोलीदाताओं ने बोली लगाई। नीलामी में दो ऑटो रिक्शा, 31 बाइक, एक ई-रिक्शा, दो लावारिस कार, एक लैपटॉप, एक सिलेंडर, 15 एंगल लोहा 3 फीट, 7 ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन गैस कटर और दो छोटे सिलेंडर की नीलामी की गई। बोलीदाताओं में सात लाख 35 हजार रुपए की सर्वाधिक बोली हापुड़ से रहीस अहमद हाजी इंतकाब ने लगाई।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

