पिलखुवा: परतापुर फाटक दो महीने रहेगा बंद, 8 करोड़ से बनेगा अंडरपास

0
5792






पिलखुवा: परतापुर फाटक दो महीने रहेगा बंद, 8 करोड़ से बनेगा अंडरपास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के परतापुर रेलवे फाटक के अंडरपास का निर्माण कार्य 15 फरवरी से शुरू होने वाला है। दो महीने तक परतापपुर रेलवे फाटक बंद रहेगा जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों व राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यहां आठ करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास का काम होगा जिसके चलते लोगों को परेशानी होगी लेकिन अंडरपास का निर्माण पूरा होने के पश्चात क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैकों में से एक है यहां प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे फाटक पर क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी होती है। काफी देर तक फाटक लगा रहने की वजह से राहगीरों को समस्या होती है। वहीं ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और राहगीरों की सुविधा के मद्देनजर यहां अंडरपास बनाने की तैयारी है जिसके चलते दो महीने तक रेलवे फाटक बंद रहेगा।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here