पिलखुवा: एक दुकान की हो सकी नीलामी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के परिसर में सोमवार को पांच दुकानों में दो हाल की नीलामी हुई जिनमें से एक दुकान की ही नीलामी हो पाई। इस नीलामी में 13 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया।
लंबे समय से दुकान व होल की निलामी का प्रयास नगर पालिका कर रही है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नगर पालिका के हाथ मामूली सफलता लगी है। अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य नगर पालिका पूरा करने में जुटी हुई है। सोमवार को लगाई गई बोली में पांच दुकान व दो हाल में से मात्र एक दुकान की नीलामी हो पाई। आगामी समय में दोबारा से नीलामी की प्रक्रिया कराई जाएगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
