हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने शहर में संचालित मिठाई की दुकानों के साथ-साथ रेस्टोरेंट और बैंकों को भी नोटिस देकर तीन दिन में पहले और वर्तमान किराया अनुबंध पत्र जमा करने के आदेश दिए हैं। यदि समय सीमा के भीतर पत्र जमा नहीं किया तो संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने हाईवे किनारे स्थित फूड वैली रेस्टोरेंट, इन हाउस, बिगीज पिज़्ज़ा, त्रिवेणी, पेपर पिज़्ज़ा, केकी रेस्टोरेंट एंड बेकर्स, इंडियन करी रेस्टोरेंट, अन्नपूर्णा स्वीट्स, रिलायंस स्टोर्स, केनरा बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, इंडियन, एसबीआई, आईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक समेत 30 से अधिक को नोटिस भेजा गया है। संचालकों से पहले व वर्तमान किराए के अनुमान पत्र तीन दिन में कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए हैं।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011
