अनियमितता मिलने पर फैक्ट्री पर लगाया 1.31 लाख का जुर्माना

0
590








अनियमितता मिलने पर फैक्ट्री पर लगाया 1.31 लाख का जुर्माना

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना की एमजी रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में 1.31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है जिससे अन्य फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा है। अधिकारियों को फैक्ट्री में जांच के दौरान अनियमितता मिली। इसके बाद फैक्ट्री पर जुर्माना लगाकर शिकंजा कसा है।

धौलाना के एमजी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मां भगवती के नाम से एक फैक्ट्री संचालित है जहां पर कार्बन पाउडर बनाया जा रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेप दो के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिदिन फैक्ट्री व अन्य स्थानों की जांच की जा रही है। जिले में ग्रेप का दूसरा चरण लागू हो चुका है। फैक्ट्री में छापामारा तो अनियमितता मिली जिसके बाद 1,31,250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here