हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 22 लाख रुपए की लागत से एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। शहर का कूड़ा इकट्ठा करने के बाद सबसे पहले एमआरएफ सेंटर में लाया जाएगा जहां कूड़े से बाल, लोहा, प्लास्टिक, शीशा समेत अन्य की छंटनी कर अलग-अलग किया जाएगा। इसके पश्चात कूड़े से जैविक खाद बनाने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भेजा जाएगा। वहीं उससे निकलने वाला शीशा, लोहा, अन्य को पालिका द्वारा भेजा जाएगा। पिलखुवा वासियों के विरोध के कारण एमआरएफ सेंटर अब मुकीमपुर गांव स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पास बनाया जाएगा। उसके लिए अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और शासन को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264