
पिलखुवा: घर में घुसकर परिजनों से मारपीट, बाहर आकर की जमकर तोड़फोड़
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी अभिलाषा पत्नी गौरव शर्मा ने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बुधवार की अपराह्न करीब 3:45 बजे वह अपने घर पर थी तभी मोहल्ले के कुछ लोग उसके घर में आ धमके और उसके पति गौरव शर्मा का सिर फोड़ दिया। उसकी देवरानी के साथ भी गाली-, गलौज किया। बीच बचाव करने आए परिजनों को भी आरोपियों ने जमकर पीटा और घर के बाहर खड़े वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बुधवार का है जब कुछ दबंग अभिलाषा के मकान में घुस आए और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। बाहर आने के बाद भी आरोपियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और जमकर गाली-गलौज किया। तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























