
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की गालंद रोड पर रविवार की रात गोली चलने से इलाके में सनसनी मच गई। युवक की बाजू गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात का है जब अभिषेक निवासी अर्जुन नगर पिलखुवा, गालंद रोड पर पहुंचा तो उस पर किसी ने गोली चला दी। गोली उसकी बाजू में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।























