हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगने वाले जाहरवीर मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को जाहरवीर मेला समिति देवटीला गडगज दतेडी स्थित एक मीटिंग मेला संस्थापक रामभूल सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बताया जा रहा है कि इस बार मेले का उद्घाटन जिलाध्यक्ष भाजपा हापुड़ नरेश तोमर करेंगे। पूर्व मेल अध्यक्ष सीएम चौहान ने बताया कि इस बार मिला 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा जिसमें बच्चों के लिए झूले, सर्कस, मनोरंजन के साथ-साथ मिठाई की दुकान, प्रसाद की दुकान आदि की दुकान लगाई जाएंगी। आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से यह मेला लगता आ रहा है। मेले में हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालु मन्नत मांगने आते हैं और देवतीला बाबा जाहरवीर के दर्शन करते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि भादो मास की आठे- नवमी के दर्शन मात्र से ही सब कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।