हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा डिवीजन के 9 बिजलीघरों को रिवैंप योजना में शामिल किया गया है। यह बिजली घर किसी कारण से योजना में शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन अब इन सभी बिजली घरों को योजना में शामिल कर लिया गया है। इसके लिए 44 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। अगले हफ्ते से योजना के पहले चरण का कार्य शुरू होने की संभावना बनी हुई है। बिजली घरों को योजना में शामिल करने के लिए धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने अधिशासी अभियंता के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भिजवाया था।
रिवैंप योजना में पिलखुवा, परतापुर, प्रथम एवं द्वितीय, पीपलाबंदपुर, खेड़ा द्वितीय, धौलाना, सपनावत, समाना व मसूरी बिजली घर को शामिल किया गया है। यह बिजली घर पहले योजना से वंचित रह गए थे लेकिन अब शामिल करने के पश्चात इन बिजलीघरो के अंतर्गत आने वाले जर्जर तारों, खंभों को बदला जाएगा और नई केवल लगाई जाएंगी।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130