
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): लम्बित माल निस्तारण अभियान के तहत अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 महोदय के आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में माल निस्तारण के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पर पंजीकृत 06 अभियोगों से संबधित माल को मा0 न्यायालय से अनुमति के पश्चात आबकारी अधिनियम व विस्फोटक अधिनियम से संबधित बरामद माल अवैध शराब (4500 लीटर कीमत करीब 40 लाख रुपये) व अवैध पटाखे (15 कट्टे कीमत करीब 12 लाख रुपये) को थाना पिलखुवा की चौकी छजारसी के प्रांगण में जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर नियमनुसार नष्ट किया गया।



























