पिलखुवा: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आधा दर्जन वाहनों में लगी आग

0
286







पिलखुवा: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आधा दर्जन वाहनों में लगी आग

हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की छिजारसी पुलिस चौकी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी मौके पर खड़े वाहनों पर जा गिरी। इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान वाहनों में मामूली रूप से आग लगी।

छिजारसी चौकी पर पुलिस द्वारा बरामद किए गए वहां खड़े हैं। वहीं एक ट्रांसफार्मर भी लगा है जिसमें से गुरुवार को एक चिंगारी निकली और उसने आग का रूप धारण कर लिया। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी जैसे ही बरामद किए गए वाहनों पर पड़ी तो उन्होंने आग पकड़ ली और देखते ही देखते धुआं उठने लगा। इसके बाद दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here