पिलखुवा-फगौता मार्ग का 34.10 करोड़ से होगा चौड़ीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित गौतमबुद्ध नगर मार्ग का चौड़ीकरण होगा जिसमें करीब 34.10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे टेक्सटाइल सेंटर समेत 10 गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मार्ग की कुल लंबाई 7.650 किलोमीटर है जबकि वर्तमान में मार्ग की चौड़ाई 3.75 से 7 मीटर के बीच है। मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। आए दिन हादसे भी होते थे। अब लोक निर्माण विभाग मार्ग का चौड़ीकरण करेगा जिससे यातायात सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि धौलाना विधायक ने मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया था। शासन से स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। चौड़ीकरण से अचपलगढ़ी, खैरपुर खैराबाद, देहपा, आज़मपुर, आलमपुर, करणपुर, कमालपुर, हिम्मतपुर, फगोता, मिलक आदि के गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
