हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने के लिए नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को ऊर्जा निगम ने पिलखुवा में 15 व्यावसायिक संस्थानों को नोटिस जारी कर बकाया जमा ना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए का बकाया है। निगम द्वारा नई योजनाएं चलाकर बकाया वसूली प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बकायदार नोटिस को गंभीरता से नहीं ले रहे और बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विभाग ने एक लाख से अधिक के 15 बकाएदारों को नोटिस भेजा है। बकाया जमा ना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010