
पिलखुवा: फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण से लोग परेशान, अक्सर होती है नोकझोंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। वहीं यहां आने वाले लोग भी बेतरतीब बाइक खड़ी कर देते हैं जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और इसजाम में लोगों को फंस जाते है। ऐसे में लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कई बार तो नोंकझोंंक की नौबत भी आ जाती है। लोगों ने इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
फ्लाईओवर के नीचे हालात यह है कि दुकानदारों ने अपनी दुकान को बाहर निकाला हुआ है। इसके बाद वाहन खड़े होते हैं और इसी बीच जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं कुछ लोग बेतरतीब अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिसकी वजह से राहगीरों के लिए निकलना चुनौती बन जाता है। लोगों ने मामले में अतिक्रमण हटाने की मांग की है ।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























