पिलखुवा: ई-रिक्शा चालक पर सुए से वार कर की हत्या

0
770






हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर निवासी 33 वर्षीय अजय पाल पुत्र मदनपाल की रुपयों के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। गंभीर अवस्था में परिजनों ने ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहरा मचा है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार अजय का कुछ लोगों से रुपयों का विवाद चल रहा था। मामला मंगलवार की रात का है जब विवाद के दौरान हुई कहासुनी के दौरान आरोपियों ने डूहरी पेट्रोल पंप के पास अजय की पीठ पर सुए से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अजय को घायल अवस्था में उसका एक मित्र ई-रिक्शा के माध्यम से घर लेकर पहुंचा जहां घायल ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने अजय को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।अजय ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसके पिता मदनपाल मजदूरी करते हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया है। मृतक की पत्नी 30 वर्षीय रमा, बेटी 12 वर्षीय हिमांशी, पुत्र 9 वर्षीय आहान, पुत्री 7 वर्षीय योगिता तथा 4 वर्षीय अंशु का रो-रोकर बुरा हाल है।

डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here