Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़पिलखुवा: जीएस में स्मार्टफोन का वितरण

पिलखुवा: जीएस में स्मार्टफोन का वितरण








पिलखुवा: जीएस में स्मार्टफोन का वितरण

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पिलखुवा में उत्तरप्रदेश सरकार की स्मार्टफोन योजना 2025 के तहत स्मार्टफोन वितरित किये गये। युवाओं को सशक्त बनाने और उनके तकनीकी कौशल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में जीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पिलखुवा में मुख्यमंत्री की स्मार्टफोन योजना 2025 के तहत बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल विभाजन को समाप्त करना और छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाना है ताकि उन्हें डिजिटल संसाधनों तक पहुंच प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर जीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ क्रिस्टीना जोर्ज ने बताया कि ये उपकरण छात्रों के ज्ञान को मजबूत करने और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे। डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंचने, अपने क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के साथ आगे रहने और डिजिटल शिक्षा में सहजता से भाग लेने में सक्षम बनाएगी। उप निदेशक मनोज शिशौदिया ने बताया कि आज के युग में डिजिटल कनेक्टिविटी का महत्व बहुत अधिक है, जहां प्रमुख कार्य और प्रक्रियाएं ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से की जा जाती हैं। उन्होंने बताया कि यह सरकारी पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन स्मार्टफोनों को प्रदान करके, सरकार यह सुनिश्चित कर देती है कि छात्रों के पास डिजिटल दुनिया में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरण की कमी न खलें, तथा हर छात्र के पास आधुनिक तकनीक तक पहुंच हो। कार्यक्रम में डीन डॉ प्रदीप गर्ग, चिकित्सा अधिक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार सुमित सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ हिमादरी कलीता व सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!