पिलखुवा: स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान विवाद, सभासद समेत पांच घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद पिलखुवा के सभासद राकेश तोमर और दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। थाना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला सोमवार का है जब नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ रमपुरा मोहल्ले में सभासद राकेश तोमर स्ट्रीट लाइट लगवाने गए थे। स्टेट लगाने का राखी और लियाकत द्वारा विरोध किया गया। किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट और पथराव हुआ। इसके बाद एक पक्ष की ओर से सभासद व उसके पुत्र सुमित और दूसरी तरफ से ज्योति, घर पर आए हरियाणा पलवल निवासी ममता और उसका पति धर्मेंद्र घायल हो गए।
सभासद ने दूसरे पक्ष पर बाल्टी में तेजाब भरकर उसके ऊपर फेंकने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। थाने में सभासद और दूसरे पक्ष की ओर से ज्योति द्वारा तहरीर दी गई है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867