पिलखुवा: घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी नई आबादी में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित सचिन के अनुसार वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में बैठा था। तभी मोहल्ले के ही टिंकू, जीतू, दीपू, चौब सिंह, हेमेंद्र, संजय और अन्य लोग घर में घुस आए जिन्होंने उस पर हमला किया।
बीच-बचाव करने आई सचिन की मां, पत्नी और बहन को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। मकान में तोड़फोड़ की। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
