हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शोरूम कर्मचारियों को पीटने के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रशांत रावत, निक्की, दीपांशु, उदय और आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पिलखुवा के एमआर इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मचारी व मोहल्ला अशोक नगर निवासी प्रशांत कुमार के साथ 15 अप्रैल की शाम 8:00 बजे आरोपियों ने मार पिटाई की। वह ड्यूटी खत्म कर बाहर निकले तो कंपनी में काम करने वाले कुछ युवकों ने अचानक उनका लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसके बाद सुरक्षा गार्ड अशोक ने बीच-बचाव करने का प्रयास का लेकिन आरोपियों ने किसी की नहीं सुनी और हमलावरों ने सुरक्षा गार्ड को भी पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
