
पिलखुवा: युवक पर फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज, दो टीमें गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा की गालंद रोड पर रविवार की देर शाम हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पिलखुवा के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी सचिन ने बताया कि उसका भाई अभिषेक ठाकुर तीन महीने से गांव कस्तला कास्माबाद निवासी पंकज के दो लाख रुपए के झूठे रुपए के तगड़े से परेशान था। शनिवार की रात पंकज ने बागपत जनपद के मितली गांव निवासी अतुल के फोन से इंस्टाग्राम पर बात कर गालंद गेट से करीब 80 मीटर आगे बुलवाया। जब अभिषेक अपने दोस्त अतरौली निवासी नरपेश, छिद्दापुरी निवासी विकास और अतुल के साथ वहां पहुंचा तो पंकज ने उसपर गोली चला दी। गोली उसके बाएं सीने के पास होकर हाथ में जा लगी। घायल को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की हैं।




























