हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में घर के बाहर खेल रहे मासूम बालक की नाले में गिरकर मौत हो गई थी। मामले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मृतक बालक के मामा की तहरीर पर नगरपालिका के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि रिपोर्ट में किसी का नाम शामिल नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि करीब आठ दिन पहले आठ फरवरी की दोपहर मोहल्ला रमपुरा निवासी शिवानी का तीन साल का बेटा काशु घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद जब बच्चा वापस नहीं आया तो शिवानी ने बालक की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद डायल 112 पर संपर्क कर पुलिस से आपात सहायता मांगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काशू को तलाश किया। संदेह हुआ कि घर के पास नगर पालिका का नाला खुला हुआ है। इस नाले में प्रतिदिन कई हादसे हो चुके हैं। सूचना पर पालिका कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और काशू को नाले में तलाश करने के लिए कहा। मृतक के मामा मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी एडवोकेट मनोज कुमार ने बताया कि कर्मचारियों ने बालक को तलाशने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस और मोहल्ले वासियों की मदद से नाले में बच्चों को तलाशा तो शाम करीब पांच बजे बालक अचेत अवस्था में मिला जिसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छा गया जिसके बाद बालक के मामा ने पालिका के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Elite Fitness Gym और मेट्रो अस्पताल ने किया कोलैबोरेशन: नि:शुल्क करा सकेंगे दिल, किडनी, पेट, लिवर आदि की जांच: 9045905354
