हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता बिजली घर के लाइनमैन की मौत के मामले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शाहपुर फगौता बिजली घर के अवर अभियंता राजकुमार और एसएसओ संजय कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक लाइनमैन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि आलमपुर गांव निवासी विनीत उर्फ कन्हैया शाहपुर फगौता बिजली घर पर लाइनमैन के पद पर तैनात था जो कि 4 दिसंबर को शटडाउन लेकर फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए गया था लेकिन इसी बीच करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह का शटडाउन लिया था उस जगह शटडाउन हुआ ही नहीं। इसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point