
पिलखुवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित जीएस अस्पताल के पास बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान पुलिस ने 48 वर्षीय हरफूल निवासी भोवापुर के रूप में की है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में कोहराम मचा है।
हरफूल पिलखुवा में रेलवे फ्लाईओवर के नीचे कुर्सी बनाने का काम करते थे तो गुरुवार की दोपहर किसी काम से बाइक पर सवार होकर हापुड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जीएस मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान हरफूल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने वाहन को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
हापुड़: ग्लोब एजेंसीज दिल्ली रोड से छूट व एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदे वाहन: 9289923209

























