
पिलखुवाः डिवाइडर से टकराई बाइक, दो की मौत
हापुड़, सीमन /रियाज अहमद(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित रामा अस्पताल के पास शनिवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। और यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मरने वालों की पहचान 30 वर्षीय सलमान और 38 वर्षीय सोनू शर्मा के रूप में हुई है। दोनों मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव कुर्सी के रहने वाले तथा बेहद करीबी दोस्त थे। सलमान मूल रूप से हापुड़ शहर के मोहल्ला मजीदपुरा का निवासी था, लेकिन विवाह के बाद पिछले दस वर्षों से ससुराल में रह रहा था। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























