पिलखुवा: सिखेड़ा बम्बे से बकरे चोरी करने का आरोप
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा बम्बे के पास से कुछ लोगों ने कार सवारों पर बकरियां चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एक सीसीटीवी भी देखा जिसमें एक सफेद रंग की गाड़ी बम्बे से होकर जाते हुए दिख रही है। ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार लोगों को संदिग्ध बताते हुए बकरे चोरी करने का आरोप लगाया है।
युसूफ पुत्र अली हसन ने बताया कि मामला मंगलवार की दोपहर का है जब करीब 3:50 मिनट पर बकरी को चराने के लिए सिखेड़ा बम्बे के पास छोड़ा गया। तभी एक संदिग्ध गाड़ी आई जिसमें सवार लोगों ने बकरा-बकरी को चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उन्हें पता चला कि संदिग्ध गाड़ी गांव में घुसी है जिसमे सवार लोगों ने चोरी की है।
गांव सिखेड़ा के अहमतुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी बम्बे पर पहुंची और उसने वहां से एक सफेद रंग की बकरी और काला सफेद रंग का बकरा सड़क से उठाया और चोरी कर फरार हो गए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
